For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बलटाना इलाके से 11 साल का बच्चा लापता लोगों ने लगाया जाम, पुलिस से हुई धक्क ा-मुक्क ी

07:54 AM Jul 10, 2025 IST
बलटाना इलाके से 11 साल का बच्चा लापता लोगों ने लगाया जाम  पुलिस से हुई धक्क ा मुक्क ी
Advertisement

जीरकपुर, 9 जुलाई (हप्र)
बलटाना इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 11 वर्षीय प्रवासी बच्चे के परिजनों और अन्य परिचितों ने मंगलवार देर शाम फर्नीचर मार्केट रोड जाम कर दिया और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर विरोध जताया। पुलिस ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों की पुलिस से काफी बहस हुई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस सड़क खुलवाने में कामयाब रही।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 11 साल का रोशन चार दिन से लापता है। इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और बच्चे की तलाश के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि वे पिछले चार दिन से थाने में जाकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आशंका जताई कि पुलिस की ढील बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर उन्होंने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, पुलिस को दी शिकायत में बलटाना चौकी प्रभारी सहायक इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गत रात उन्हें सूचना मिली कि 40 से 50 लोगों ने सड़क जाम कर रखी है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। जब वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की कि वे बच्चे की तलाश के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और वे सड़क खोलकर पुलिस से शांतिपूर्वक बात करें, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में कुछ शरारती तत्व भी थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने घर पर इमरजेंसी होने की बात कहकर मौके से गुजरने की कोशिश की, जिस दौरान वे लोग परेशानी में पड़ गए। पुलिस ने जब उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो उन्होंने चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़ दी और बदसलूकी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 52 निवासी सोनी, हेम विहार निवासी नीलम, बलटाना के वधावा नगर निवासी मनीष अरोड़ा, पंजाब मॉडर्न कॉम्प्लेक्स निवासी नरिंदर कुमार और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement