मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल के 11 पहलवान गोवा में दिखाएंगे दम

07:39 AM Oct 30, 2023 IST
बद्दी में समाजसेवी विधि चंद राणा गोवा में राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले पहलवानों को खेल किट प्रदान करते हुए।-निस

बीबीएन (निस)

Advertisement

आगामी 1 से 4 नवंबर तक गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में चार लड़कियों समेत प्रदेश 11 पहलवान अपने जौहर दिखाएंगे। बागबनिया स्थित सतवीर हनुमान अखाड़ा से इन पहलवानों को प्रमुख समाज सेवक और भाजपा नेता विधि चंद राणा ने रवाना किया। विधि चंद राणा ने राष्ट्रीय खेलो में भाग लेने वाले पहलवानों को करीब 21 हजार रुपए की खेल किट भी प्रदान की। बिलासपुर के निशांत, मंडी के नवीन, कांगड़ा के विशाल, सोलन के पवन कुमार और बलराम, नैना देवी से रमेश, भानुप्रताप नालागढ़ और लड़कियों में हमीरपुर से सोनिका, कांगड़ा से निहारिका, सोलन से विनिता और बिलासपुर से कृतिका शामिल हैं जबकि कोच में कश्मीरी लाल, विशाल लांबा, भगत रामौर विजय शामिल हैं। कुलदीप राणा, जो इस अखाड़े के प्रमुख हैं, गोवा में भी अपनी सेवाएं बतौर मुख्य ऑब्जर्वर दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement