11 खिलाड़ियों का नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिये चयन
रेवाड़ी, 28 नवंबर (हप्र)
हाल ही में भोपाल में आयोजित इंडिया ओपन कंपीटिशन राइफल एंड पिस्तौल शूटिंग में जिला के गांव टांकड़ी स्थित सवाईमान स्पोर्ट्स एकेडमी के 11 होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उनका दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग चैम्पियन कंपटीशन के लिए क्वालीफाई किया है जिसमें आयुष अग्रवाल, अनीश यादव, जसवंत यादव, हिमांश, दिग्विजय, ऋषभ सहरावत, नीरू, हैप्पी, हर्षित, युवराज, हर्ष चौहान शामिल हैं।
अकादमी के कोच सूबेदार मेजर किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में शुरू हुई इस एकेडमी में प्रथम वर्ष 2022 में 2 बच्चों ने क्वालीफाई किया था, वहीं 2023 में इनकी संख्या बढक़र आठ हो गई और अब 2024 में एक लड़की सहित 11 बच्चों ने दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। इसमें खास बात यह रहेगी जो बच्चे यहां अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं उन्होंने 1 साल से भी कम समय में यह सफलता हासिल की है।
गांव टांकड़ी की सरपंच मनीषा देवी और ग्रामीणों ने सभी बच्चों को उनकी सफ़लता पर बधाई देते हुए फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया है। कोच ने बताया कि 13 दिसंबर से 5 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में इन बच्चों का सलेक्शन हुआ है। इस अवसर पर अजीत सिंह चौहान, कैप्टन दलीप सिंह, शीनू पंवार, मनफूल सिंह चौहान, रमेश चौहान, हनुमान सिंह, अंगूरी देवी, आरती देवी व रेखा देवी सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।