अतिथि शिक्षकों के वेतन में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी
चंडीगढ़, 3 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की है। अतिथि अध्यापकों के वेतन में सीधे 11 प्रतिशत का इजाफा किया है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ महावीर सिंह ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी जिला शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत हिदायतें भी जारी की हैं। पूर्व की हुड्डा सरकार के समय 2005-06 के दौरान सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की थी। हर साल इन शिक्षकों के कांट्रेक्ट में बढ़ोतरी होती रही। इस दौरान शिक्षकों ने नियमित करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन भी छेड़ा, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट तक जाने के बाद भी शिक्षकों को राहत नहीं मिली। 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में गेस्ट शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया।
अक्तूबर-2014 में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई भाजपा पर भी शिक्षकों ने नियमित करने का दबाव बनाया लेकिन कानूनी अड़चन के चलते सरकार उन्हें नियमित नहीं कर सकी।