मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के 11 उग्रवादी गिरफ्तार

11:15 AM May 06, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

इंफाल, 6 मई (एजेंसी) : मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां सोमवार को इंफाल ईस्ट, काकचिंग और थौबल जिलों से की गईं।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इंफाल ईस्ट के मंत्रीपुखरी फ्रेंच कॉलोनी से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के चार उग्रवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया। ये लोग घाटी क्षेत्रों में हथगोले रखकर लोगों को डराने की साजिश में शामिल थे।

इसी संगठन के तीन और सदस्य कीराओ वांगखेम इलाके से पकड़े गए। उनके पास से पांच हथियार, गोला-बारूद और एक वायरलेस सेट बरामद हुआ।

Advertisement

एक अन्य कार्रवाई में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक सदस्य उगाही गतिविधियों में लिप्त पाया गया और इंफाल ईस्ट के साओम्बुंग कबुई खुंजाओ से गिरफ्तार किया गया।

थौबल जिले के वांगजिंग अवांग लीकाई से केसीपी (अपुंबा) के दो और काकचिंग जिले से केसीपी (तैबंगनबा) का एक उग्रवादी पकड़ा गया। ये सभी उगाही में संलिप्त थे।

गौरतलब है कि मणिपुर में दो साल से जारी मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। 13 फरवरी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया और विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
banned outfits in Manipurcrackdown on militants ManipurImphal police actionImphal PWG operationKangleipak Communist PartyManipur ethnic conflictManipur PLA arrestManipur violence 2025President's rule in Manipurइंफाल पीडब्ल्यूजी कार्रवाईइंफाल पुलिस ऑपरेशनकांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टीमणिपुर PLA गिरफ्तारीमणिपुर उग्रवादियों की धरपकड़मणिपुर उग्रवादी गिरफ्तारीमणिपुर जातीय संघर्षएManipur insurgents arrestedमणिपुर प्रतिबंधित संगठनमणिपुर में राष्ट्रपति शासनमणिपुर हिंसा 2025