मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डीईओ कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठी 11 सदस्यीय कमेटी

01:11 PM Jul 06, 2022 IST
Advertisement

कैथल, 5 जुलाई (हप्र)

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्िट्रयल स्टाफ एसोसिएशन के अह्वïान पर कर्मियों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पड़ाव डालकर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल रखी। भूख हड़ताल की अध्यक्षता पूर्व राज्य कमेटी सदस्य देवेन्द्र सिंह ने तथा संचालन जिला कमेटी सदस्य विवेक राणा ने किया। 11 सदस्यीय कमेटी को नेता जसबीर सिंह, शिवचरण, छज्जू राम, महाबीर सिंह, ओमपाल भाल, नरेश सीटू, दिनेश पुनिया ने भूख हड़ताल पर बैठाया व शाम को 4 बजे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा और जिला सहसचिव ओमपाल भाल ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल का समापन करवाया।

Advertisement

मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य प्रधान संदीप संगवान, महासचिव हितेंद्र सिहाग, राज्य उपप्रधान सावित्री देवी व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा ने कहा कि सरकार जनता के लिए खोले गए महकमों का बड़ी तेजी से निजीकरण कर रही है। सरकार व अफसरशाही लगातार शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रियल कर्मियों का शोषण कर रही है।

पिछले 7 साल से सीनियोरिटी लिस्ट को अपडेट नहीं किया जा रहा है। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में मिडल स्कूलों की एकमात्र क्लर्क की पोस्ट को बिना किसी वैज्ञानिक आधार के कैप्ट कर कर्मियों को परेशान किया गया। शिक्षा सदन में विराजमान अफसरशाही विभागीय समस्याओं का समाधान करने में असफल है। सरकार व विभाग की मनमानी से तंग आकर शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों ने आंदोलन को तीखा करते हुए ऐलान किया है कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे 21 अगस्त को शिक्षा मंत्री के गृहजिला यमुनानगर में हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर विजय संडवा, सोमप्रकाश, शिवदत्त शर्मा, नारायण दत्त, शमशेर कालिया, सतपाल पांचाल, पृथ्वी सिंह, राजकुमार नापा, सुरेश शर्मा, रमेश कुमार, नरेश कुमार, सोभा ज्योति व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
कमेटीकार्यालयसदस्यीयहड़ताल
Advertisement