मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगायी 11 लाख की चपत

11:33 AM Sep 11, 2024 IST

सोनीपत, 10 सितंबर (हप्र)
साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग सिखाने व मोटी कमाई का लालच देकर युवक से 11.16 लाख रुपये ऐंठ लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गन्नौर के गांधी नगर निवासी हितेंद्र ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके पास व्हाट्सएप पर ग्रुप में शामिल करने का संदेश आया था। संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कोलकाता कोटक महिंद्रा सिक्योरिटी के सीआईओ नारायण जिंदल हैं। उनकी कंपनी फ्री में शेयर ट्रेडिंग सिखाएगी। उसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। कुछ दिन बाद ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाना शुरू कर दिया गया। जिसके चलते उन्होंने अलग-अलग समय पर उनके खातों में 11,16,500 रुपये डाल दिए। जब वह रुपये निकालने लगे तो उन्हें कहा गया कि 5 लाख रुपये और डालने होंगे। तब उन्हें ठगी का आभास हुआ। जांच करने पर जानकारी मिली कि ठगों ने फर्जी तरीके से खुलवाए गए खातों में रुपये डलवाए हैं। पीडि़त ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement