कोलकाता रेप-हत्या मामला आरोपी रॉय के खिलाफ आरोपपत्र में 11 सबूत
कोलकाता, 9 अक्तूबर (एजेंसी)
सीबीआई ने यहां आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में गिरफ्तार कोलकाता पुलिस के स्वयंसेवी संजय रॉय को इकलौता आरोपी ठहराने के लिए अपने आरोपपत्र में डीएनए और रक्त नमूनों की रिपोर्ट जैसे 11 साक्ष्य सूचीबद्ध किए हैं। सीबीआई ने रॉय के खिलाफ सबूत के तौर पर मृत चिकित्सक के शरीर में आरोपी के डीएनए की मौजूदगी, छोटे बाल, मृतका के खून के धब्बे, रॉय के शरीर पर चोटों, सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन की लोकेशन का उल्लेख किया है।
कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था। सीबीआई के आरोपपत्र में कहा गया है, ‘आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और आपातकालीन इमारत की तीसरी मंजिल पर, जहां अपराध हुआ, वहां आठ और नौ अगस्त की मध्यरात्रि को आरोपी की मौजूदगी सीसीटीवी फुटेज से साबित हुई है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड के मुताबिक उसके मोबाइल फोन की लोकेशन से भी उसकी मौजूदगी साबित होती है।’
जांच एजेंसी ने सोमवार को यहां एक अदालत में दाखिल किए गए आरोपपत्र में मृतक महिला को ‘वी’ कहकर संबोधित किया है। आरोपपत्र में कहा गया है, ‘पोस्टमार्टम के दौरान ‘वी’ के शरीर पर उसका (रॉय) डीएनए मिला... उसकी जींस तथा जूते पर ‘वी’ के रक्त के धब्बे थे, जिन्हें पुलिस ने 12 अगस्त को बरामद किया था। अपराध स्थल से मिले छोटे बाल का मिलान आरोपी संजय रॉय के बाल से हुआ है।’
डॉक्टरों का आमरण अनशन जारी : जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा, हमसे किए गए वादे पूरे होने तक हम भूख हड़ताल जारी रखेंगे।