मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भूख से मरीं 11 गायें, 3 की हालत गंभीर

10:03 AM Jul 12, 2023 IST
Advertisement

समालखा,11 जुलाई (निस)
किवाना गांव में गौशाला प्रबंधन की कथित लापरवाही के चलते भूख के कारण 11 गायों की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक शैलेश, चौकी इंचार्ज हरनारायण, सरपंच चैनपाल तथा ग्रामीण पहुंच गए। घटना के चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। उन्होंने गौशाला प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गांव किवाना में बनी गौशाला में करीब 200 गौवंश हैं। मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सक शैलेश को सूचना दी गई कि गौशाला में गायें मरी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने 112 नम्बर पर पुलिस को भी सूचित कर दिया।
लोगों का आरोप है कि गौशाला की हालत बदतर थे। जहां पर गायों को रखा गया था। वह फर्श कच्चा था और वहां राखी भी डाली गई थी। पूरा फर्श दलदल बना हुआ था। इसके साथ ही गौवंश को समय पर चारा भी नहीं दिया गया था। दलदल में फंसने और चारा नहीं मिलने से भूख की शिकार 11 गौवंश ने दम तोड़ दिया। जबकि 3 की हालत गंभीर थी। इसका पशु चिकित्सक ने इलाज किया।
सरपंच चैनपाल और ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गौशाला मैनेजमेंट की लापरवाही और अनदेखी ने गायों को मारा है।

पोस्टमार्टम के बाद चलेगा सही कारणों का पता : डाक्टर
पशु चिकित्सक डा. शैलेश ने बताया कि तीन पशुओं को पोस्टमार्टम करवाया गया है और उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गंभीरगायें,
Advertisement