14 करोड़ की ठगी मामले में महिला समेत 11 काबू
गुरुग्राम, 22 जुलाई (हप्र)
देशभर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाली एक महिला समेत 11 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने पूरे देश से 14 करोड़ 7 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपियों के खिलाफ 4169 शिकायतें देश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रशांत जैन, प्रदीप भुटाले व रंजीत को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में बतौर जांच अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही कर्मबीर ने काबू किया। सुयाश शाह निवासी राजन गांव (छत्तीसगढ़) को जांच अधिकारी एसआई प्रमोद ने, जितेंद्र वशिष्ठ व पूजा चौहान को जांच अधिकारी पीएसआई दीपेश ने गिरफ्तार किय। यशपाल वासुदेव भाई निमावत व संचानिया अंकुर को पुलिस थाना साइबर मानेसर में तैनात मुख्य सिपाही कर्मबीर ने, देशराज निवासी गांव थारगांव जिला बरेली को पुलिस थाना साइबर पश्चिम में जांच अधिकारी एएसआई अमित ने गिरफ्तार किया। नवजीस रहमान निवासी गांव शयादपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल), नवजीस रहमान को पुलिस थाना साइबर पश्चिम में तैनात एएसआई अमित द्वारा काबू किया गया। मोहम्मद अनास खान निवासी गांव सुदवास जिला अगर मालवा (मध्य-प्रदेश) को मोहम्मद अनास खान को पुलिस थाना साइबर पूर्व में तैनात मुख्य सिपाही शिव कुमार ने गिरफ्तार किया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 10 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप व 3 सिमकार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराने पर खुलासा हुआ कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में 14 करोड़ 7 लाख की ठगी करने के संबंध में कुल 4169 शिकायतें और 192 अभियोग दर्ज हैं। इन केसों में से 16 केस हरियाणा में हैं।