मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर ठगी के 11 आरोपी धरे, 33.50 करोड़ की ठगी का खुलासा

07:12 AM Nov 18, 2024 IST

गुरुग्राम, 17 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे 11 आरोपियों को काबू किया गया है, जिन्होंने पूरे भारत में साइबर ठगी की करीब 33.50 करोड़ रुपये की ठगी की है। ठगी के शिकार हुए लोगों ने 9226 शिकायतें देश के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कराई थी। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र परिहार, धर्मेंद्र परिहार, इरिक खेस, दीपक व अमरेंद्र उर्फ अमी, अर्पित सिंह निवासी तुगलकाबाद दिल्ली, लोकेश निवासी विकरमपुर जिला सीतामढ़ी (बिहार), कैलाश देवी व संजय, आशुतोष व अशोक शामिल हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 9 मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा मिलान कराया गया। दस दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 33 करोड़ 50 लाख रुपयों की ठगी करने की 9226 शिकायतें और 388 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 19 केस हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 3 केस थाना साइबर अपराध मानेसर में 2 केस दक्षिण में दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी टास्क बेस्ड फ्रॉड, ऑनलाइन टिकट बुकिंग तथा इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 47 हजार रुपए व 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।

Advertisement

Advertisement