लोन ट्रांसफर कराने का झांसा देकर 11.79 लाख ठगे
फरीदाबाद (हप्र)
लोन देने वाली कंपनी से गोल्ड लोन लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सूरजकुंड थाने में दर्ज किया गया है। सूरजकुंड थाने में इंडिया गोल्ड कंपनी के प्रतिनिधि रोबिन ने दर्ज कराए मामले में बताया है कि उनकी कंपनी गोल्ड लोन देती है। उनकी कंपनी ने अनंगपुर, अमर नगर में रहने वाले श्याम को 26 नवंबर 2020 को 11.79 लाख रुपये गोल्ड लोन के रूप में दिया था। आरोपी ने उनकी कंपनी को बताया था कि उसने अपना गोल्ड बैंक के पास गिरवी रखा हुआ है। वहां से उसे गोल्ड छुड़ाना है। इसलिए पैसों की जरूरत है। इसलिए कंपनी ने उसे लोन उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया। आरोपी ने गोल्ड बैंक से छुड़ा लिया। लेकिन उनकी कंपनी को लाकर नहीं दिया। जब आरोपी से बात की गई तो उसने जान से मार देने की धमकी दी। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की ओर से आरोपी को शामिल जांच होने के लिए तीन नोटिस दिए गए लेकिन वह नहीं आया।