एनडीपीएस मामले में दोषियों को 11-11 महीने की कैद
मोहाली, 28 जुलाई (हप्र)
एनडीपीएस के एक मामले में दो दोषियों जसपाल सिंह उर्फ सोनू व रमनदीप सिंह को अदालत ने 11-11 महीने की सजा व दो-दो हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अगर दोनों जुर्माना अदा नहीं करते तो 15 दिन की सजा बढ़ा दी जाएगी। आरोपियों से एसएसओसी ने 50 ग्राम हेरोइन व 5.2 लाख ड्रग मनी बरामद की थी। दोषी जसपाल सिंह ने अदालत में गुहार लगाई कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला है। उसकी वृद्ध मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। दोषी रमनदीप सिंह ने यह भी कहा है कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला है, जिसमें उसके माता-पिता और छोटी बहन शामिल हैं। वह किसी अन्य मामले में संलिप्त नहीं है। सजा की अवधि के लिए दोनों दोषियों के बयान अलग-अलग दर्ज किए गए हैं। दोनों दोषियों ने सजा के मामले में नरम रुख अपनाने की प्रार्थना की थी।