11 महीने में 972 सड़क दुर्घटनाएं, 119 लोगों की बचाई जान
मोहाली, 2 जनवरी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में यातायात को सुव्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की जनवरी 2024 में शुरूआत की थी। इस फोर्स में तैनात कर्मचारियों ने पूरे वर्ष में कई कीमती जानें बचाईं। अगर बात करें हाइवे की तो आंकड़ों के हिसाब से एसएसएफ ने जीरकपुर -पटियाला हाइवे पर 11 महीने में 119 लोगों की जान बचाई है। यह आंकड़ा पंचकूला बैरियर से अजीजपुर टोल प्लाजा पटियाला हाइवे को कवर करने वाले मार्ग पर तैनात एसएसएफ फोर्स का है। फरवरी से दिसंबर 2024 तक उक्त मार्ग पर कुल 972 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 14 लोगों की मौत हुई और 63 घायलों को एसएसएफ में तैनात कर्मचारियों ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया जबकि 119 लोगों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्प्ताल पहुंचाया।
एसएसएफ के आंकड़ों के अनुसार जिन 14 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई, उनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी जबकि 12 लोगों की ज्यादा घायल होने के बाद अस्पताल में ईलाज दौरान मौत हुई है। वर्ष 2023 में जीरकपुर शहर में यह आंकड़ा दोगुना था और मरने वालों की संख्या भी 250 से ज्यादा थी।
हर 30 किलोमीटर के दायरे में रहती है एक गाड़ी
सड़क सुरक्षा बल की गाड़ियों को जवानों के साथ हर 30 किलोमीटर के दायरे में तैनात किया गया है। उस एरिया में कोई भी दुर्घटना होती है तो तुरंत घायलों को बल के जवान अस्पताल पहुंचाते हैं। जो गाड़ियां इस फोर्स को दी गई हैं, वे पूरी तरफ से डिजीटल हैं। सड़क पर अगर कोई ट्राली या अन्य कोई वाहन खड़ा होता है तो उस पर भी तुरन्त एक्शन लिया जाता और उसका चालान भी काटा जाता है।
शराब पी तो घर छोड़कर आती है फोर्स
सीएम ने एसएसएफ फोर्स को तैनात करते समय लोगों को चेतावनी दी थी कि वाहन चलाते समय स्टंट न करें। ऐसा करने वाले लोंगों पर यह गाड़ियां नजर रखती हैं और चालान भी करती हैं। इन गाड़ियों पर स्पीड गन कैमरे भी लगे हुए हैं। मान ने चेतावनी दी थी कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। अगर शराब पी तो फोर्स घर छोड़कर आएगी। गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा।
किस माह में कितने हादसे, कितनी बची जानें
-फरवरी माह में कुल 17 हादसे हुए, 4 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि 5 को अस्पताल पहुंचाया गया
-मार्च माह में 84 हादसे हुए, 5 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गयाा जबकि 17 को अस्पताल पहुंचाया, 3 की मौके पर मौत
-अप्रैल माह में 110 हादसे हुए, 12 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गयाा जबकि 11 को अस्पताल पहुंचाया
-मई में 90 हादसे हुए, 5 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गयाा जबकि 10 को अस्पताल पहुंचाया, 4 की मौत
-जून में 86 हादसे हुए, 2 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जबकि 4 को अस्पताल पहुंचाया
-जुलाई में 77 हादसे हुए, 6 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गयाा जबकि 7 को अस्पताल पहुंचाया, 1 की ईलाज के दौरान मौत
-अगस्त में 81 हादसे, 3 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गयाा जबकि 8 को अस्पताल पहुंचाया, 2 की अस्पताल व दो की मौके पर मौत
-सितंबर में 104 हादसे हुए, 3 घायलों को प्राथमिक उपचार, जबकि 9 को अस्पताल पहुंचाया, 1 की मौके पर मौत
-अक्तूबर में 115 हादसे हुए, 14 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया, 18 को अस्पताल पहुंचाया , 1 की मौत
-नवंबर में 78 हादसे हुए, 7 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गयाा जबकि 14 को अस्पताल पहुंचाया
-दिसंबर में 100 हादसे हुए, 2 घायलों को प्राथमिक उपचार , 16 को अस्पताल पहुंचाया