मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर रग्बी प्रतियोगिता देहरादून में

08:25 AM Jul 08, 2025 IST

सफीदों, 7 जुलाई (निस)
18 वर्ष की आयु तक की लड़कियों की 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन 8 जुलाई से देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में शुरू होगा। इसमें पहले मुकाबले में हरियाणा की टीम जम्मू-कश्मीर की टीम से भिड़ेगी।
हरियाणा की टीम में जिन 12 खिलाड़ियों का चयन बीते दिनों हिसार में राज्य स्तरीय जूनियर रग्बी-7 प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान किया गया था, उनमें चार खिलाड़ी मीनाक्षी भोला, अंजलि हुड्डा, कुसुम व रितिक जींद जिले से हैं। मीनाक्षी भोला व अंजलि हुड्डा सफीदों के बहादुरगढ़ गांव से हैं और गांव में ही शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं, जबकि कुसुम व रितिका बीबीपुर गांव से हैं। देहरादून में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के लिए फतेहाबाद की खिलाड़ी किरण को हरियाणा की टीम की कप्तान बनाया गया है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी सफीदों की मीनाक्षी भोला को सौंपी गई है।
शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक कोच प्रेम शर्मा ने आज बताया कि लड़कियों की दसवीं राष्ट्रीय जूनियर रग्बी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन को जो अंतर जिला प्रतियोगिता 29 जून को हिसार में आयोजित की गई थी उसमें जिला जींद को तीसरा स्थान मिला था।

Advertisement

Advertisement