हकेवि का 10वां दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय होंगे मुख्य अतिथि
महेंद्रगढ़, 16 नवंबर (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) का दसवां दीक्षांत समारोह सोमवार 18 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह में हरियाणा के माननीय राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। साथ ही आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी उपस्थित रहेंगे। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि दसवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कुलपति ने बताया कि दसवें दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएच.डी, एम.फिल., स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जाएंगी। इसमें छात्रों की संख्या 803 और छात्राओं की संख्या 535 है। इस बार विश्वविद्यालय की ओर से उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 46 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक के अनुसार दसवें दीक्षांत समारोह में 65 को पीएचडी, 08 को एमफिल सहित 1338 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इस वर्ष दसवें दीक्षांत समारोह में यूजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीटेक में 192 तथा बी.वॉक. में 83 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 990 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएंगी।