विधायक गौतम के जन्मदिन पर 109 ने किया रक्तदान
सफीदों, 24 नवंबर (निस)
सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के 80वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को सफ़ीदों के नागक्षेत्र हाल में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 109 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर जींद के वरदान अस्पताल की डॉ. मीना शर्मा ने रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट किए तथा सफीदों की समाजसेवी संस्था ‘कोशिश’ की तरफ से इसके प्रतिनिधि विनोद कौशल ने मोबाइल फोन पर लगाने को एंटी रेडिएशन चिप भेंट किए। इससे पूर्व नागक्षेत्र मंदिर में विश्व शांति यज्ञ का आयोजन कर पूरी सृष्टि के लिए शांति की प्रार्थना की गई। रजत ने नागक्षेत्र परिसर में त्रिवेणी भी रोपी और खुद भी रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार गौतम के बेटे पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रजत गौतम ने भाग लिया।
नागक्षेत्र परिसर का होगा और विकास : रजत
शिविर के समापन समारोह में रजत ने कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल चहुंमुखी विकास के लिए स्वर्ण अवसर है जिसमें हमें नकारात्मकता से पूरी तरह से परहेज करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर जनहित के काम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि नागक्षेत्र परिसर का और विकास कराया जाएगा तथा सफीदों विधानसभा क्षेत्र में विकास की ऐसी परियोजनाएं हाथ में ली जाएंगे जिनकी दिशा में कभी किसी राजनीतिज्ञ ने सोचा भी नहीं होगा। समारोह में प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय ख्याति के हास्य कलाकार पदमश्री महावीर गुड्डू विशेष मेहमान थे। इसमें रिटोली गांव के सरपंच रोहतास, सिंघाना गांव के पूर्व सरपंच हरीश, पाजूकलां के पूर्व सरपंच शीशपाल बैरागी, समाजसेवी श्याम स्वामी, दिनेश गौड़, सफीदों ब्राह्मण सभा के उप प्रधान सतीश शर्मा, सफीदों वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के प्रधान यशपाल सूरी तथा उपप्रधान चेतन दास भाटिया भी उपस्थित थे। इसी उपलक्ष्य में गांव डिडवाडा के ग्रामीणों ने भी रक्तदान शिविर किया।