For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लद्दाख में तस्करों से 108 किलो सोना पकड़ा

06:15 AM Jul 11, 2024 IST
लद्दाख में तस्करों से 108 किलो सोना पकड़ा
पूर्वी लद्दाख में बुधवार को गश्त के दौरान सोना बरामद करने वाली आईटीबीपी की टीम और 108 स्वर्ण ईटों से िलखा है आईटीबीपी का नाम। - एएनआई
Advertisement

लेह, 10 जुलाई (एजेंसी)
आईटीबीपी ने भारत-तिब्बत सीमा पर तस्करी कर लाए गए सोने की 108 ईंटें जब्त की हैं और प्रत्येक ईंट का वजन एक किलोग्राम है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोने के अलावा दो मोबाइल फोन, एक दूरबीन, दो चाकू और कई चीन निर्मित खाद्य सामग्री जैसे केक और दूध भी जब्त की गई है। ‘आईटीबीपी के इतिहास में सोने की यह सबसे बड़ी जब्ती है।’
अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी की 21वीं बटालियन के जवानों ने तस्करों की घुसपैठ रोकने के लिए पूर्वी लद्दाख के चांगथांग उप-क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को लंबी दूरी तक गश्त शुरू की। नियंत्रण रेखा से करीब एक किलोमीटर दूर श्रीरापले में तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी। डिप्टी कमांडेंट दीपक भट्ट के नेतृत्व में गश्ती दस्ते ने खच्चरों को लेकर आ रहे दो लोगों को देखा और उन्हें रुकने को कहा। उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआत में आरोपियों ने खुद को औषधीय पौधों का आपूर्तिकर्ता बताया लेकिन सामान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सोना और अन्य सामग्री मिली।
अधिकारी ने बताया कि तस्करों की पहचान त्सेरिंग चम्बा और स्तानजिन दोरग्याल के तौर पर हुई है और दोनों लद्दाख के न्योमा इलाके के रहने वाले हैं। एक अन्य व्यक्ति को जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और तीनों से आईटीबीपी और पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement