107 वर्षीय रामबाई ने 100 मीटर दौड़ में भी जीता गोल्ड
चरखी दादरी, 12 फरवरी (हप्र)
चरखी दादरी जिले के गांव कादमा निवासी रामबाई ने हैदराबाद में आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार खेल प्रदर्शन जारी रखते हुए 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी बेटी संग भागीदारी की और दोनों ने कुल 6 मेडल हासिल किए। बता दें कि हैदराबाद में 8 से 11 फरवरी तक आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गांव कादमा निवासी 107 वर्षीय रामबाई ने 105 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता के शुरुआत में डिस्कस थ्रो व शॉट-पुट में प्रथम स्थान हासिल कर दो गोल्ड मेडल हासिल किए थे। वहीं प्रतियोगिता के अंतिम दिन उन्होंने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया। उनके साथ झोझूकलां निवासी उनकी बेटी संतरा देवी ने भी 65 वर्ष आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल व शॉटपुट में ब्रांज मेडल के अलावा 5 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया।