मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

107 साल के मोहन लाल सेठी ने पैदल चलकर किया मतदान

10:58 AM May 27, 2024 IST
जगाधरी के आर्य कन्या विद्यालय में बनाये बूथ पर परिवार के साथ मतदान कर बाहर आते मोहनलाल सेठी। -निस

जगाधरी, 26 मई (निस)
झूकी कमर, कमजोर निगाह की परवाह न करते हुए 107 साल के बुजुर्ग ने शनिवार को आदर्श पेश किया और आर्य कन्या स्कूल में बनाये बूथ पर मतदान करने पैदल पहुंचे। वोट देने के लिए मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर बुजुर्ग का स्वागत किया। इंदिरा कॉलोनी निवासी शतक पार 107 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मोहनलाल सेठी ने तीसरी पीढ़ी के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया। मोहन लाल के बेटे ओमप्रकाश के अनुसार वर्ष 1946 में देश के बंटवारे के समय भारत पहुंचे। इन्होंने दिन-रात मेहनत कर परिवार को इस मुकाम पर पहुंचाया। ओमप्रकाश के अनुसार उसकी बड़ी बेटी करीब 83 वर्षीय मोतिया रानी है। उसकी खुद की उम्र लगभग 75 वर्ष है। मोहनलाल के पौत्र योगेश सेठी के अनुसार दादा जी ने 86 साल तक साइकिल चलाई। इन्होंने सबसे पहले मतदान 1951- 52 में पुराना एसडीएम ग्राउंड जगाधरी में किया। तब से लेकर आज तक जितने भी देश में चुनाव हुए उनमें अपनी भागीदारी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते आ रहे हैं। इस अवसर पर मोहनलाल की पुत्रवधू व पौत्र योगेश सेठी ने भी मतदान किया।

Advertisement

Advertisement