बूथ पर मतदान करेंगे 107 साल के गुलजार सिंह
करनाल, 25 अप्रैल (हप्र)
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासन ने जिले में वरिष्ठ नागरिकों तथा युवा आइकनों की पहचान की है। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा। असंध के ठरी गांव के 107 वर्षीय गुलजार सिंह जिले के सबसे वरिष्ठ मतदाता हैं, जोकि युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
एसडीएम असंध वीरेंन्द्र सिंह ढुल बृहस्पतिवार को वरिष्ठ मतदाता गुलजार सिंह के निवास स्थान ठरी गांव में पहुंचे और उनका हालचाल जाना और उनके साथ जीवन के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वरिष्ठ मतदाता गुलजार सिंह ने बताया कि उनका जन्म पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में हुआ था और शादी भी वहीं हुई थी। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय वे परिवार सहित यहां आकर बस गए। उन्होंने बताया कि वे आजादी के बाद से होने वाले प्रत्येक चुनाव में मतदान करते आए हैं तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के कारण इस बार भी वे स्वयं अपने बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लें।