मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आईआईटी जेईई मेन में केसीएम वर्ल्ड स्कूल के107 विद्यार्थी उत्तीर्ण

11:05 AM Apr 26, 2024 IST
Advertisement

होडल, 25 अप्रैल (निस)
केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 107 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा पास की है तथा स्कूल के 7 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 95 परसेंटाइल से अधिक 21 छात्रों और 35 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्रों में स्कूल के छात्र धैर्य ने कुल 99.82 परसेंटाइल लेकर जिला टॉप किया है। ध्रुव सिंगला ने 99.79 परसेंटाइल, वंश ने 99.60 परसेंटाइल, दीपेश जैन ने 99.26 परसेंटाइल, आदित्य सिंह ने 99.13 परसेंटाइल, जतिन ने 99.08 परसेंटाइल, कृष्ण ने 99.01 परसेंटाइल, मीनाक्ष शर्मा ने 98.83 परसेंटाइल, चिराग ने 98.72 परसेंटाइल, वरुण ने 98.49 परसेंटाइल, मुस्कान ने 98.22 परसेंटाइल, लेकर पूरे भारत वर्ष एवं जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश तथा जिले में लोहा मनवाया है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. राम नारायण भारद्वाज, डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज, मेथ डिपार्टमेंट के हेड रवीकान्त, फिजिक्स के हेड मनीष, कैमिस्ट्री के हेड गौरव मित्तल ने इस उपलब्धि पर सभी अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों की प्रशंसा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement