कनीना मंडी में हुई 10,500 क्विंटल बाजरे की खरीद
कनीना, 15 अक्तूबर (निस)
कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में बाजरे की आवक बढ़ती जा रही है। किसान सुबह से ही बाजरे से लदे वाहन लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन 10 हजार क्विंटल से अधिक बाजरे की खरीद की जा रही है। ई-खरीद पोर्टल से टोकन लेकर किसान मंडी चेलावास में पहुंच रहे हैं। कनीना-अटेली मार्ग पर रेवाड़ी-बीकानेर रेलवे लाइन पर आरओबी का निर्माण कार्य किये जाने के चलते किसान ग्रामीण लिंक मार्गों से मंडी में जा रहे हैं। सोमवार को 10200 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई, वहीं मंगलवार को 10500 क्विंटल बाजरा खरीदा गया। खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि 2625 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरे की खरीद की जा रही है। 60 हजार क्विंटल बाजरे का उठान कर पलवल व जींद भेजा गया है। इस मौके पर मनीष गुप्ता, संदीप, बंटी, आदेश कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार, टिंकू, राधेश्याम, अशोक कुमार, धर्मदत्त उपस्थित थे।