मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बगेटू गांव के 105 वर्षीय वोटर दलिया राम सम्मानित

08:08 AM May 13, 2024 IST
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा कंडाघाट उंपमंडल के बगेटू गांव में शतायु मतदाता दलिया राम को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

सोलन (निस)

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मनमोहन शर्मा ने कंडाघाट तहसील में बाशा क्षेत्र के बगेटू गांव में शतायु मतदाता दलिया को यह आमंत्रण पत्र प्रदान कर इस अनूठे अभियान की शुरूआत की। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत घर-घर आमंत्रण तथा बड़े स्तर पर यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। डीसी मनमोहन शर्मा ने बगेटू गांव पहुंचकर 105 वर्ष से अधिक आयु के दलिया राम को सम्मानित कर इस विशेष अभियान की शुरूआत की। दलिया राम ने बताया कि अभी तक के सभी चुनावों में उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर हमेशा वोट डाला है। इस बार भी वे वोट डालने के लिए उत्सुक हैं और मतदान केंद्र 53/35 बाशा में जाकर ही वोट डालने की इच्छा है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 17 सदस्य हैं और सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। इस अवसर पर एसडीएम कंडाघाट (ना.) कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य व एसडीएम सोलन डॉ. पूनम बंसल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement