शिविर में 105 लोगों ने किया रक्तदान
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मार्च (हप्र)
बृहस्पतिवार को सेक्टर 30 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पार्षद प्रेमलता, विक्रम यादव और अंकित कवाड ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। लक्की ने कहा कि रक्तदान शिविर समाज सेवा और मानवता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ऐसे शिविर न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं कि रक्तदान एक महादान है।
शिविर में करीब 105 लोगों ने रक्तदान किया। क्लब के अध्यक्ष गुलाबचंद यादव ने कहा कि पीजीआई के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सादिक, महासचिव यादविंदर मेहता, संयुक्त सचिव धर्मवीर सिसोदिया, रविशंकर शर्मा, महेन्द्र सिंह यादव, राम प्रीत शर्मा, धर्म सिंह, चन्दर पाल यादव, सतनाम सिंह, जसविंदर, अनिल कुमार, राम लखन, रणधीर, शंकर चन्द आदि आयोजन में शामिल रहे।