For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

28 लाख से कालांवाली में लगेंगी 1040 नयी स्ट्रीट लाइटें

09:11 AM Jan 22, 2025 IST
28 लाख से कालांवाली में लगेंगी 1040 नयी स्ट्रीट लाइटें
कालांवाली में पुराने थाना रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें। -निस
Advertisement

नगरपालिका ने अलाॅट किये टेंडर

रोहित जैन/निस
कालांवाली, 21 जनवरी
नगरपालिका प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजारों, गलियों, मोहल्लों को पूरी तरह रोशन करने की योजना बनाई है। योजना के तहत नगरपालिका प्रशाासन ने करीब 30 हजार की आबादी वाले शहर कालांवाली में 28 लाख रुपये की लागत के दो अलग-अलग टेंडर अलाॅट किए गए हैं।
इसके तहत करीब 20 लाख रुपये की लागत से कुल 15 वार्डों की गलियों, मोहल्लों व मुख्य बाजारों में 1 हजार एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, जबकि करीब 8 लाख रुपये की लागत से शहर के वार्ड नंबर 1 से लेकर 4 तक की गलियों में 40 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम अगले माह से शुरू होगा और काम करीब 3 माह में पूरा होना है। काम पूरा होने के बाद शहरवासियों को बेहतर स्ट्रीट लाइट सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि शहर के ज्यादातर वार्डों की गलियों, मोहल्लों व मुख्य बाजारों में स्ट्रीट लाइटों की समस्या है। कई जगह पर स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। कई जगह पर तारों के जर्जर होने के कारण लाइटें नहीं चल रहीं तो कई जगह पर स्ट्रीट लाइटें लगी ही नहीं हुई। स्ट्रीट लाइटों की समस्या के चलते शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
शहरवासियों एडवोकेट जोली दुड़िया, रमेश कुमार, मोहित, गुरप्रीत का कहना है कि शहर में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइट अव्यवस्था बनी हुई है और स्ट्रीट लाइटें बंद होने या न लगी होने के कारण कई एरिया में शाम होते ही अंधेरा छाया रहता है। आमजन को आवाजाही में परेशानी होती है। साथ ही सर्दी व धुंध के मौसम में चोरी का भय बना रहता है। अब उन्हें स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है।

Advertisement

अगले माह समाप्त होगा स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का ठेका

जानकारी अनुसार शहर को रोशन करने की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की है। नगरपालिका की ओर से शहर के कुल 15 वार्डों की विभिन्न गलियों व बाजारों में लगभग 2500 स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। इसमें एलईडी लाइट सहित पीएल ट्यूब लाइट, सोडियम लाइट, हाई मास्क लाइट, सीएफएल, ट्यूब राड, एलईडी लाइट आदि शामिल हैं। पालिका ने शहर की स्ट्रीट लाइटों के लिए माजदा इलेक्ट्रिकलस को ठेका दिया हुआ है, जोकि लगभग मार्च, 2024 से मार्च, 2025 तक का है।

इतने वाॅट की लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइटें

शहर में लगाई जाने वाली एक हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें 45, 90, 150 और 200 वाॅट की लगाई जाएंगी। शहर के चार वार्डों में लगाई जाने वाली सोलर लाइटें 12 वाॅट की लगाई जाएगी। इससे बिजली में भी काफी बचत होगी।

Advertisement

आमजन को मिलेगी बेहतर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था : सचिव

कालांवाली पालिका के सचिव गिरधारी लाल का कहना है शहर के हर गली-मोहल्ले, मुख्य बाजारों में नयी स्ट्रीट लाइटें लगाने को लेकर टेंडर हो चुके हैं। फर्म द्वारा बैंक गारंटी भरने के बाद जल्द ही वर्क आर्डर दे दिया जाएगा। अब शहरवासियों को बेहतर स्ट्रीट लाइट सुविधा मिलेगी।

Advertisement
Advertisement