मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव नन्हेड़ा की 104 वर्षीय नन्हो देवी डालेगी 25 मई को वोट

08:05 AM May 23, 2024 IST
पानीपत के गांव नन्हेड़ा में 104 वर्षीय नन्हो देवी अपने परिवार की महिलाओं के साथ।-हप्र
Advertisement

पानीपत, 22 मई (हप्र)
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। पानीपत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस सुविधा के तहत 18 मई को 28 सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया। पानीपत जिला में यमुना तलहटी के गांव नन्हेड़ा की 104 वर्षीय नन्हो देवी ने निर्वाचन आयोग की इस सुविधा का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने इस सुविधा के तहत 18 मई को घर से ही मतदान नहीं किया है। नन्हो देवी अब 25 मई को होने वाले चुनाव में अपने गांव नन्हेड़ा के राजकीय स्कूल में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालेगी। नन्हो देवी का कहना है कि अभी तो उनके पैरों में कुछ चलने-फिरने की गुंजाइश है और मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने से दूसरे बुजुर्गों को भी मतदान करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीएलओ ने इस सुविधा को लेकर फार्म 12 उपलब्ध करवाया था पर उसने बूथ पर ही जाकर वोट डालने का फैसला लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement