मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिंजौर में नहीं मिले 1011 लोगों को प्लाट : बंसल

07:18 AM Aug 31, 2023 IST
विजय बंसल

पंचकूला/पिंजौर, 30 अगस्त (हप्र/निस)
शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन भेज कर बताया कि केवल पिंजौर ब्लॉक में ही 3175 परिवारों का चयन महात्मा गांधी आवास योजना के लिए किया गया था लेकिन उनमें से 1011 लाभार्थि अभी भी प्लॉट से वंचित हैं। बंसल ने बताया कि पिंजौर ब्लॉक की 21 पंचायतें हैं। इन पंचायतो में शामलाल भूमि नहीं है। सरकार को भूमि अधिग्रहण करके महात्मा गांधी आवास योजना के लाभपात्रों को भूमि आवंटित करनी चाहिए और पहले नगर निगम और बाद में नगर परिषद कालका में शामिल किए गए गांव के लाभपात्र परिवारों को भी जमीन आवंटित की जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उसके बाद 2017 और 2021 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी पत्र लिखकर वंचित लाभ पात्रों को 100-100 गज के प्लॉट आवंटित करने के मांग की थी।
उन्होंने मुख्यमंत्री से महात्मा गांधी आवास योजना के लाभ से वंचित 1011 लाभ पात्र परिवारों को प्लॉट उपलब्ध करवाने की मांग की। कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2009-2010 में अनुसूचित जाति और गरीब परिवारों को महात्मा गांधी आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए 100-100 गज के प्लॉट आवंटित करने की योजना लागू की थी जिसके तहत प्रदेश के लाखों गरीब और अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारों को काफी लाभ पहुंचा था। उन्होंने कहा कि वैसे तो भाजपा सरकार खुद को अनुसूचित जाति और गरीब हितैषी बताती है लेकिन दूसरी ओर उनके लिए लागू की गई योजनाओं को लागू नहीं कर रही। इसके अलावा अफसरशाही हावी होने और कमजोर नेतृत्व के कारण गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

Advertisement

Advertisement