101 सेवा अब 112 के साथ कनेक्ट, दोनों पर मिलेगी फायर ब्रिगेड सर्विस
08:22 AM Aug 29, 2023 IST
चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
आगजनी की सूचना देने के लिए अब 112 भी डायल किया जा सकता है। 101 डायल करने के बाद भी कॉल सीधे ‘डायल-112’ सेंटर में पहुंचेगी। सरकार ने 101 सर्विस को डायल 112 के साथ कनेक्ट कर दिया है। आग लगने की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम की ओर से अग्निशमन वाहनों को संबंधित जगह पर भेज दिया जाएगा। अभी तक केवल गुरुग्राम और फरीदाबाद में इस सेवा को कनेक्ट किया गया था, लेकिन अब पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया है। अब राज्य में कहीं से भी 101 या 112 से डायल की गई सभी कॉलें हरियाणा 112 पर आएंगी। अधिकारी निकटतम उपलब्ध फायर ब्रिगेड वाहन को आगे भेज देंगे।
Advertisement
Advertisement