शंभू बॉर्डर से 21 को फिर दिल्ली कूच करेंगे 101 किसान
राजपुरा, 16 जनवरी (निस)
शंभू बॉर्डर से 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले किसानों ने पिछले साल दिसंबर में शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली जाने की तीन बार कोशिश की थीं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी थी।
पंधेर ने कहा कि मोदी सरकार व उनके प्रवक्ता देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने अनुबंध खेती की बात की है, जो देश के हित में नहीं है। पंधेर ने कहा कि चुनाव कोई जीते या हारे यह हमारा विषय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘दोनों मंचों ने फैसला किया है कि 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए मार्च फिर से शुरू करेगा। हम प्रधानमंत्री को बताना चाहते है कि देश में एमएसपी कानून बनेगा। किसानों को कर्ज मुक्त भी आपकी सरकार को करना पड़ेगा।’