101 बेटियों को लिया जाएगा गोद
12:32 PM Jul 06, 2022 IST
गुरुग्राम, 5 जुलाई (हप्र)
Advertisement
कोरोना काल में अनाथ हुई बेटियों के हाथ पीले करवाने के लिए लाड़ली फाउंडेशन ने कदम आगे बढ़ाया है। संस्था की ओर से वंचित वर्ग की 51 बेटियों की शादी 9 जुलाई को खूब धूमधाम से करवाई जाएगी। इसके साथ 101 बेटियों को गोद लेकर उनकी परवरिश की जिम्मेदारी भी संस्था लेगी। निगम पार्षद सीमा पाहूजा व लाड़ली फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि संत समूह जूना अखाड़ा के प्रमुख आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि के सानिध्य में जरुरतमंद बेटियों को शिक्षित, सशक्त एवं स्वाबलंबी बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि इस विशाल आयोजन को सपंन्न कराने के लिए 21 समितियों का गठन किया गया है। इसमें पार्षद सुभाष सिंगला, राज कुमार जैन, धनराज केडिया, विनोद धर्मानी व अन्य शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement