101 किसानों का आज का कूच स्थगित, 26 को ट्रैक्टर मार्च
राजपुरा/संगरूर, 20 जनवरी (निस)
शंभू बॉर्डर से मंगलवार को 101 किसानों के दिल्ली कूच करने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्हाेंने केंद्र से किसानों के साथ 14 फरवरी को प्रस्तावित बैठक जल्द बुलाने का आग्रह किया। इसके साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से आमरण अनशन खत्म करने की अपील भी की।
शंभू धरना स्थल पर मीडिया को संबोधित करते हुए पंधेर ने कहा कि किसानों के साथ बैठक के लिए जो तारीख (14 फरवरी) तय की गयी है, उसमें काफी समय है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी शर्त नहीं मांग है कि बैठक जल्द हो और चंडीगढ़ के बजाय दिल्ली में हो, क्योंकि यह पूरे देश के किसानों के लिए है।’ उन्होंने कहा कि किसानों को बताया गया था कि दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण बैठक के लिए 14 फरवरी की तारीख तय की गयी है। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर सकता है तो किसानों के साथ बैठक जल्द करने में क्या समस्या है।
पंधेर ने कहा कि सभी किसान संगठन डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील कर रहे हैं ताकि वह केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में शामिल
हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि डल्लेवाल की देखभाल कर रही टीम के डॉ. सवाईमान सिंह ने कहा है कि भोजन के बिना, केवल चिकित्सा सहायता पर कोई भी जीवित नहीं रह सकता। पंधेर ने कहा, ‘हमें आने वाले समय में लड़ाई तेज करनी होगी, हमें सरकार से लड़ना है और इसके लिए मुख्य नेता का स्वस्थ होना जरूरी है।’ वहीं, किसान नेता काका सिंह ने कहा कि वह डल्लेवाल को अनशन खत्म करने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे।
किसान नेताओं ने 26 जनवरी के राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर मार्च के आह्वान पर कहा कि उस दिन दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक भाजपा कार्यालयों और बड़े शॉपिंग मॉल के बाहर ट्रैक्टर खड़े
किये जाएंगे।