मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एकड़ के बदले मिलेगा 1000 वर्ग गज रेजिडेंशियल प्लॉट

12:25 PM Sep 03, 2021 IST

मोहाली, 2 सितम्बर (निस)

Advertisement

मोहाली में बसने वाले एयरोट्रोपोलिस सिटी के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से किसानों की जो जमीन लैंड पूलिंग के तहत ली जा रही है। उसके तहत किसानों को एक एकड़ के बदले में 1000 हजार स्क्वेयर यार्ड रेजिडेंशियल साइट दी जाएगी। जबकि 200 स्क्वेयर यार्ड की कमर्शियल साइट होगी। किसानों को गमाडा एक पैसा भी नहीं देगा। रेजिडेंशियल के लिए किसान के पास यह विकल्प होगा कि वे किसी भी साइज के प्लॉट लेकर अपनी 1000 स्क्वेयर यार्ड जमीन पूरी कर सकता है।

गमाडा की ओर से जो शोरूम दिया जा रहा है, वह भी काफी बड़ा है। गमाडा की ओर से एयरोट्रोपोलिस सिटी के लिए लेटर ऑफ इंटेट (एलओआई) जल्द जारी किया जाएगा।

Advertisement

गमाडा की ओर से करीब 5500 एकड़ जमीन मार्क की गई है। सर्वे भी हो चुका है। लेकिन 700 एकड़ की गमाडा एलओआई जारी करने जा रहा है।

किसानों को कोई पैसा नहीं देगा गमाडा

गमाडा इस पूरे प्रोजेक्ट में किसानों को कोई पैसा नहीं देगा। सिटी को विकसित करने में गमाडा का ही पैसा लगेगा। ध्यान रहे कि किसानों ने बीते माह एलओआई जारी न करने को लेकर प्रदर्शन भी किया था। किसानों का आरोप है कि जब जमीन एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू कर रखी है तो उन्हें एलओआई जारी क्यों नहीं किए जा रहे हैं। इस कारण किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Advertisement
Tags :
प्लॉटमिलेगारेज़िडेंशियल