मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब में खोली जाएंगी 1000 खेल नर्सरियां : मीत हेयर

07:37 AM Oct 14, 2023 IST
पटियाला में दो दिवसीय 45वां एआईईएससीबी एथलेटिक मीट का उदघाटन करते खेल मंत्री मीत हेयर। -निस

संगरुर, 13 अक्तूबर (निस)
एनआईएस, पटियाला में दो दिवसीय 45वें एआईईएससीबी एथलेटिक मीट का उदघाटन करते हुए पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि राज्य में खेल संस्कृति विकसित करने के लिए पंजाब सरकार नई खेल नीति के तहत एक हजार खेल नर्सरियां खोलने जा रही हैं, जिसके तहत हर चार किलोमीटर पर एक खेल नर्सरी होगी जहां कोच के साथ-साथ खिलाड़ियों को डाइट दी जाएगी। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहाकि खेल विभाग का बजट 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक महीने के भीतर उचित सम्मान राशि दे रही है और इसके साथ-साथ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने वाले कोचों को भी उचित सम्मान दिया जा रहा है।
45वें ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोरड एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन समारोह में, गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पंजाब बिजली विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की और कहा कि बिजली विभाग, माधरी जैसे अर्जन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों सहित सक्सैना और राजकुमार के खिलाड़ियों की संख्या राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 60 खिलाड़ियों को पीएसपीसीएल में नौकरी भी दी जायेगी।

Advertisement

Advertisement