100 का स्लाॅट, सुबह 5 बजे लग जाती है लंबी लाइन
गुरुग्राम, 10 अगस्त (हप्र)
हेलीमंडी के सरकारी अस्पताल में एंटी कोविड-19 वैक्सीन की कमी और वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़ ने रिकार्ड तोड़ रखे हैं। सुबह 5 बजे से लोग लाइनों में लग जाते हैं लेकिन सिर्फ 100 डोज के बाद शेष लोगों को घर भेज दिया जाता है। स्थिति यह है कि हर रोज हजारों की संख्या में लोग वैक्सीन वापस चले जाते हैं।
इस सेंटर पर पहली डोज सिर्फ 100 लोगों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लगाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा आसपास के दर्जनभर गांवों के लोग यहां वैक्सीन लगवाने के लिए आते हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग अल सुबह 5 बजे ही अस्पताल परसिर में पहुंच जाते हैं जबकि वैक्सीन लगाने का काम सुबह 10 बजे के आसपास शुरू होता है।
गाइड लाइन के अनुसार लग रही डोज : डाक्टर
सामान्य अस्पताल हेलीमंडी की प्रभारी डाॅ़ मोनिका का कहना है कि गाइड लाइन के अनुसार 100 डोज रोज लगाई जा रही है। इसके अलावा दूसरी डोज 200 लोगों को लगाई जा रही है। वह कहती हैं कि लोगों की भारी भीड़ और वैक्सीन की कमी के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया जा चुका है।