सोहाना के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत
चंडीगढ़,16 मई (ट्रिन्यू)
सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सोहाना (एसएएस नगर) का बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। स्कूल प्रिंसीपल हिमाशु ढंड ने बताया कि इस वर्ष भी मिडिल और सेकेंडरी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल का पंजाब बोर्ड का 12वीं का परिणाम भी प्रभावशाली था । इसमें स्कूल की कॉमर्स की छात्रा जसनीत ने 477/500 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ह्यूमैनिटीज ग्रुप से कोमलप्रीत कौर 475/500, प्रिया मुस्कान और भवनीत कौर 472/500 अंक लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय की मीडिया प्रभारी सुधा जैन सुदीप ने बताया कि आज विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्योति कालरा, मनजिंदर कौर, अरविंदर कौर नंदा, मनु सहगल, पूर्णिमा अग्रवाल, रविंदर कौर संधू, ज्योति शौरी, रेखा भंडारी, किरणदीप कौर, रीता शर्मा, मंजीत कौर, रीता देवी, सीमा शर्मा, प्रभजोत कौर, शोभा जिंदल, रेखा गक्खड़, सिमाक्षी, एमनदीप कौर, गुरप्रीत कौर, सिमरत भट्टी एवं अन्य टीचर उपस्थित थे। पंजाब नेशनल बैंक के उपमंडल प्रमुख सोम शिवगोत्रा, एमके भारद्वाज एलडीएम मोहाली व उनकी टीम ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।