मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में शुरू होंगे 100 मोहल्ला क्लिनिक

12:38 PM Aug 13, 2022 IST

चंडीगढ़, 12 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खोले जाने वाले मोहल्ला क्लिनिक की संख्या को बढ़ाकर 100 कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने शुक्रवार को बताया कि आम नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की ओर यह पहला कदम है। विभाग इस प्रमुख योजना को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इन क्लिनिकों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जरूरी स्टाफ, साजो-सामान और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयत्नशील है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत भविष्य में यह आम आदमी क्लिनिक राज्य के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। इन क्लिनिकों की स्थापना से निम्न और मध्यवर्गीय परिवारों को न केवल उनके द्वार पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। जौड़ामाजरा ने कहा कि राज्य सरकार एक मज़बूत और सेहतमंद पंजाब को सुनिश्चित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करने और अपने नागरिकों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ये क्लिनिक इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए गए हैं कि स्वास्थ्य देखभाल राज्य के हरेक नागरिक का अधिकार है। इस सुविधा से राज्य के हर नागरिक को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

Advertisement
Advertisement