उत्तरी इराक में विवाह पंडाल में आग से 100 की मौत
मोसुल (इराक), 27 सितंबर (एजेंसी)
उत्तरी इराक में ईसाई विवाह समारोह के दौरान की गई अतिशबाजी के कारण मेहमानों से खचाखच भरे भवन में भीषण आग लग गई, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना इराक के निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके की है। यह प्रांत उत्तरी शहर मोसुल के ठीक बाहरी क्षेत्र में बसा एक ईसाई बहुल इलाका है, जो कि देश की राजधानी बगदाद से 335 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समारोह स्थल पर आतिशबाजी के कारण हादसा हुआ। एक वीडियो फुटेज में घटना के बाद बिखरा मलबा, टेलीविजन के कैमरे और घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों के मोबाइल फोन की रोशनी दिखाई दे रही है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनेक को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आग की चपेट में आने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। एक चैनल के फुटेज में दिखाया गया कि मंगलवार रात जब आग लगी तो डांस फ्लोर पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन स्तब्ध रह गए। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे दोनों हताहतों में शामिल हैं या नहीं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऑनलाइन जारी किए गए बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। निनवे के प्रांतीय गर्वनर नजीम अल-जुबौरी ने बताया कि कई घायलों को क्षेत्रीय अस्पतालों में रेफर किया गया है। गौर हो कि हमदानिया इराक के निनवे मैदान क्षेत्र पर बसा है और इस पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है।