मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

100 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

12:53 PM Sep 01, 2021 IST

कपूरथला, 31 अगस्त (निस)

Advertisement

जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टरों द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए कपूरथला पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 100 करोड़ रुपए कीमत की 20 किलो हेरोइन जब्त की है। तस्करों की पहचान बलविंदर सिंह निवासी गांव सारंगवाल होशियारपुर और पीटर मसीह निवासी बस्ती दानिशमंदा जालंधर के रूप में हुई है। डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि जब पुलिस टीमों ने मंगलवार को कपूरथला में हाई-टेक नाका ढिलवां पर पुलिस ने एक ट्रक और एक हुंडई आई-20 कार को रोका। वाहनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 20 किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई। डीजीपी ने कहा कि पुलिस पार्टी द्वारा वाहनों के चालकों को चेक प्वाइंट पर रुकने का संकेत दिया गया था, लेकिन उन्होंने वाहन छोड़ भागने की कोशिश की।

Advertisement
Advertisement
Tags :
करोड़,पकड़ीहेरोइन