For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आग से 100 एकड़ में खड़ी फसल, फाने राख

10:18 AM Apr 22, 2024 IST
आग से 100 एकड़ में खड़ी फसल  फाने राख
कैथल में रविवार को खेत में आग लगने से नष्ट हुई फसल। -हप्र
Advertisement

कैथल, 21 अप्रैल (हप्र)
गांव पाई, भाना तथा करोड़ा के किसानों की सौ एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल, फानों तथा तूड़ी के कूपों में अचानक आग लग गई, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। किसान धर्मवीर व राजेंद्र ने बताया कि रविवार दोपहर उनके गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई। आग पाई व भाना के खेतों की तरफ से लगी और देखते-देखते करोड़ा के खेतों की ओर फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचित किया। इसके अलावा ग्रामीण भी अपने ट्रैक्टर लेकर निकल गये और आग लगे खेतों से कुछ आगे जाकर फसल को जोत दिया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पंहुच गई और आग पर काबू पा लिया गया। गेहूं के अलावा किसानों ने अपने पशुओं के लिये चारा बनाने के लिये रखे गये फाने तथा तूड़ी के कूप भी जल कर राख हो गये। आगजनी में गरीब तबके के छोटे किसानों की फसल व पशुचारा भी राख हो गया।
नीलोखेड़ी, तरावड़ी में भी आग से नुकसान
नीलोखेड़ी (निस) : नीलोखेड़ी और तरावड़ी में गेहूं की फसल और फाने आग की भेंट चढ़ गये। नीलोखेड़ी और तरावड़ी की दमकल विभाग की 8 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग को बुझाया। आग ने 84 एकड़ फानों और 14 एकड़ में गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बाद 4 बजे किसी ने खेतों में आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से किसानों में भय की लहर दौड़ गई। पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र खुराना की 7.5 एकड़ गेहूं की फसल, श्रवण की 6.5 एकड़ गेहूं और 4 एकड़ फाने, पवन कुमार के 35 एकड़ फाने, हैप्पी चावला के 3 एकड़ फाने जल गये। इसके अलावा जीत राम, मल्ली तखाना, महेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, कालू और लाल सिंह की फसल और फाने राख हो गये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×