मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

100 दिनों में हुआ नॉनस्टॉप विकास : गौरव गौतम

04:56 AM Jan 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पलवल में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम।-हप्र

पलवल, 28 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने अपने नॉनस्टॉप 100 दिनों के कार्यकाल को विकास, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण के तौर पर प्रस्तुत किया है। जन-जन की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार करते हुए सरकार ने डिजिटल हरियाणा की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मंत्री गौतम मंगलवार को पलवल के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में पिछले 100 दिनों में युवा सशक्तिकरण हेतु कई नई योजनाएं लागू की गई हैं, जैसे कि कौशल विकास कार्यक्रम और रोजगार मेलों का आयोजन, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। इसके अलावा, खेलों के विकास के लिए नए खेल अकादमी और मेगा स्पोर्टिंग इवेंट्स की योजना बनाई गई है, जो न केवल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे, बल्कि प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देंगे। वहीं किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए एमएसपी पर फसलों की खरीद में पारदर्शिता लाई गई और किसानों को सब्सिडी की योजनाओं से लाभान्वित
किया गया।
इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने के लिए नई औद्योगिक नीतियों और निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है। इसी अवधि में राज्य की महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गईं, जिनमें सुरक्षा, सशक्तिकरण और रोजगार के अवसर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कि ये 100 दिन उनके संकल्प और कार्यशैली का प्रतीक हैं, जो प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
minister gaurav gautam