For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

100 दिन में 873 नशा तस्कर गिरफ्तार : एसएसपी अमनीत कौंडल

04:14 AM Jun 11, 2025 IST
100 दिन में 873 नशा तस्कर गिरफ्तार   एसएसपी अमनीत कौंडल
Advertisement
बठिंडा, 10 जून (निस)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘नशे के खिलाफ जंग’ के तहत पुलिस प्रशासन ने नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने 1 मार्च से 8 जून 2025 के बीच 873 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Advertisement

एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि इस दौरान बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि जिले में नशा तस्करों से 6.931 किलोग्राम हेरोइन, 13.670 किलोग्राम अफीम और 873.050 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया हैं। इसके अलावा 72 हजार 545 नशीली गोलियां और कैप्सूल, 80 सिरप, 12.021 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है। तस्करों से 12.59 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। इसके अलावा पंजाब सरकार की 'नशे के विरुद्ध युद्ध' अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों की 9.71 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है।

एसएसपी कौंडल ने कड़े शब्दों में कहा कि नशा कारोबारियों की एकमात्र जगह जेल है। पुलिस इस काले कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है। पुलिस गांवों और शहरों में में जाकर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर रही है। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करी की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement