जीरकपुर नगर परिषद पर 10 हजार जुर्माना
मोहाली 26,अगस्त (निस)
पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) ने जीरकपुर नगर परिषद पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। पीसीसीबी ने नगर परिषद पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का उल्लंघन करने पर यह कार्यवाही की है। पीपीसीबी के सबडिवीजन इंजीनियर रणतेज शर्मा ने बताया कि जीरकपुर के ढकोली में मंडी के पास नगर परिषद डंप साइट पर कचरा जलाया जा रहा था। पार्क में पत्तों और पेड़ों को जलाने की शिकायत भी मिली थी जिसके बाद ये जुर्माना लगाया गया है। शर्मा ने बताया कि टीम ने जीरकपुर एमसी के डंपिंग साइट का दौरा किया। जांच मेँ पाया गया कि उन्होंने एनजीटी समिति के आदेशों का पालन नहीं किया। इसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है नगर परिषद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है।
‘सिफारिशों का पालन करने की प्रक्रिया जारी’
जीरकपुर नगर परिषद के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह ने कहा एनजीटी समिति की सिफारिशों का पालन करने की प्रक्रिया जारी है। मामले में ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) जीरकपुर के अध्यक्ष, सुखदेव चौधरी ने कहा वायु प्रदूषण के कारण शहर को ताजी हवा नहीं मिल रही है। कई जगह शहर में कचरे को आग लगाई जा रही है।