मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो दिन में पारित 10 प्रस्ताव

10:24 AM Dec 19, 2023 IST
फरीदाबाद में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते सर्व कर्मचारी संघ के नेता।- हप्र

फरीदाबाद, 18 दिसंबर (हप्र)
कर्मचारियों ने शीतकालीन विधानसभा सत्र के दोनों दिन सभी जिला उपायुक्त कार्यालयों पर कर्मचारी असेंबली चला कर कर्मचारियों की मांग एवं मुद्दों के अलावा जनहित, किसान हित, रोजगार, जन सुविधाओं से संबंधित 10 प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को भेजें।
फरीदाबाद के कर्मचारियों ने भी बीते 15 दिसंबर को कर्मचारी असेंबली चलाकर कर 4 प्रस्ताव पास किए। वही आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन आयोजित कर्मचारी असेंबली में 6 प्रस्ताव पास कर जिला उपाय के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट हरिराम के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को प्रस्ताव भेजें। असेंबली की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान करतार सिंह जागलान ने की तथा मंच का संचालन संघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर ने किया। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, किसान नेता सतपाल नरवत, सेवानिवृत कर्मचारियों के नेता यूएम खान, आशा वर्कर की नेता हेमलता आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement