मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमास के हमलों में नेपाल के 10 छात्रों की मौत

08:28 AM Oct 10, 2023 IST
गाजा सिटी में इस्राइली हवाई हमले के चलते हुई तबाही का मंजर। -प्रेट्र

काठमांडू, 9 अक्तूबर (एजेंसी)
फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के रॉकेट हमलों में इस्राइल में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गयी तथा 4 अन्य घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। हमास ने शनिवार को दक्षिणी इस्राइल में हवाई हमले किए जिसमें सैनिकों समेत 700 लोगों की मौत हो गयी और करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं। इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के अहम ठिकानों पर हमले किए। इस्राइल और गाजा में करीब 1,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि इस्राइल में हमास के हालिया हमले में 10 नेपाली नागरिकों (छात्रों) की मौत हो गयी। उसने बताया कि किब्बुत्ज एलुमिम में एक खेत में काम कर रहे नेपाल के 17 नागरिकों में से 2 को सुरक्षित बचा लिया गया, 4 घायल हो गए तथा एक अभी लापता है। यरुशलम में नेपाल दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘हमें उस घटनास्थल से 10 नेपाली नागरिकों की मौत की सूचना मिली है जहां हमास ने हमला किया था।’

Advertisement

रॉकेट हमले में भारतीय नर्स घायल

फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास की ओर से दागे गए रॉकेट में इस्राइली शहर अश्कलोन में नर्स के तौर पर काम करने वाली एक भारतीय महिला जख्मी हो गई है। महिला की पहचान केरल की शीजा आनंद के तौर पर हुई है। महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

गाजा पट्टी की घेराबंदी का आदेश

यरूशलम (एपी) : इस्राइल के रक्षा मंत्री ने गाजा पट्टी की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन व ईंधन नहीं पहुंचने दें।

Advertisement

Advertisement