For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बीएएमएस में दाखिला करवाने के नाम पर ऐंठे 10 लाख

08:03 AM Mar 07, 2024 IST
बीएएमएस में दाखिला करवाने के नाम पर ऐंठे 10 लाख
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 6 मार्च (हप्र)
शहर के एक व्यवसायी से एक व्यक्ति ने बेटे का बीएएमएस में दाखिला करवाने का झांसा देकर 9.95 लाख रुपये ठग लिये। दाखिला नहीं हुआ तो रुपये वापस देने से मना कर दिया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। शहर के वार्ड-19 के सुमित सहगल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने दोपहिया वाहन एजेंसी खोल रखी है। उसकी एजेंसी पर चोपड़ा कालोनी का सोनू यादव बाइक का बीमा करवाने आया तो उससे जान-पहचान हो गई थी। सोनू ने उससे कहा था कि वह उसके बेटे का रोहिणी, दिल्ली में एक कालेज में बीएएमएस में दाखिल करवा देगा, जिसके लिए 10 लाख रुपये लगेंगे। 2023 में उसके बेटे युवराज ने 12वीं कक्षा पास की। आरोपी ने उसे और उसकी पत्नी की बात अपने दोस्त विकास श्रीवास्तव से करवाई। उसने अपनी पत्नी और एक जानकार के खाते से 9.95 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। जब बेटे का दाखिला नहीं हुआ तो आरोपी से रुपये वापस मांगे मगर उसने देने इंकार कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×