For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां दी गयीं : मोदी

05:00 AM Dec 24, 2024 IST
डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां दी गयीं   मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले डेढ़ साल में युवाओं को करीब 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं और यह अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत करीब 71,000 युवाओं को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की किसी भी सरकार के समय इस तरह ‘मिशन मोड’ में युवाओं को पक्की नौकरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं।’
बड़ी संख्या में महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि वे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा, ‘गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की छुट्टी के हमारे फैसले ने लाखों बेटियों के करियर को बचाया है। हमारी सरकार ने हर उस बाधा को दूर करने का प्रयास किया है, जो महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकती है।’ महिलाओं के लिए जारी विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज देश महिला-नीत विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।’ मोदी ने कहा कि भारतीय युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का अधिकतम उपयोग करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
29 प्रतिशत से अधिक ओबीसी : कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भर्ती किए गए 71,000 लोगों में से 29 प्रतिशत से अधिक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या क्रमश: 15.8 और 9.6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की तुलना में मोदी सरकार में पिछड़े वर्गों की भर्ती में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement