जापान में भूकंप के बाद तटीय इलाकों में 10 फुट ऊंची लहरें
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 1 जनवरी
जापान में सोमवार को पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में आये भूकंप के तेज झटकों के कारण 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रेडियोधर्मी सामग्री युक्त पानी फैल गया। भूकंप के बाद सुनामी की आशंका के बीच, कुछ समुद्र तटीय शहरों में बड़ी लहरें कारों को बहा ले गईं, घरों में पानी भर गया और नौकाओं को भी नुकसान पहुंचा।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे इशिकावा के समुद्र तटों और आसपास के प्रांतों में भूकंप आने की सूचना दी, जिनमें से एक की तीव्रता 7.6 मापी गई। एजेंसी ने इशिकावा के लिए गंभीर स्तर की सुनामी चेतावनी और होंशू द्वीप के बाकी पश्चिमी तट के लिए निचले स्तर की सुनामी चेतावनी जारी की। लोगों से तटीय इलाकों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया। इशिकावा के कुछ हिस्सों में 10 फीट तक लहरों ने नुकसान पहुंचाया। वहां, 30 हजार से अधिक घरों में बिजली सप्लाई बंद हो गयी। प्रभावित क्षेत्रों में बुलेट ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। राजमार्ग के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया। भूकंप के कारण कई जगह सड़कों पर चौड़ी दरारें पड़ गईं। मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि अगले सप्ताह, खासकर अगले दो या तीन दिनों में इस क्षेत्र में और बड़े भूकंप आ सकते हैं।