फैक्टरी से मुक्त करवाये 10 बंधुआ मजदूर
07:32 AM Sep 10, 2021 IST
पानीपत, 9 सितंबर (निस)
Advertisement
पानीपत शहर में कच्चा कैंप की पुरेवाल कालोनी स्थित एक पिटलुम फैक्टरी में बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की टीम ने छापा मार करके 10 बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाया है। इफ्टू के प्रदेश संयोजक पीपी कपूर ने इस बारे में उपायुक्त को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि पुरेवाल कालोनी स्थित एक पिटलुम फैक्टरी में मालिक द्वारा 10 बंधुआ मजदूरों को रखा गया है। जबकि वे मजदूर वहां पर काम करना नहीं चाहते पर फैक्टरी मालिक उनको वहां से जाने नहीं दे रहा है। वहीं उपायुक्त सुशील सारवान के आदेश पर डयूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार, श्रम विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को फैक्टरी में छापा मार करके दो महिलाओं सहित 10 बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाया।
Advertisement
Advertisement