For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

साइबर ठगी के 10 आरोपी गिरफ्तार

10:48 AM May 05, 2024 IST
साइबर ठगी के 10 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

सोनीपत, 4 मई (हप्र)
ऑनलाइन एप के माध्यम से ट्रेडिंग व आईपीओ खरीद के नाम पर युवक से 14.65 लाख रुपये हड़पने के मामले में 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 2.70 लाख रुपये और 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने साइबर ठगों के नाम उजागर नहीं किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ देशभर में 51 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कुंडली के अपार्टमेंट में रहने वाले प्राणतोष ने 13 मार्च को साइबर थाना पुलिस को बताया था कि 9 जनवरी को वह एफआईआई अकाउंट नाम के ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग संस्थान से जुड़े थे। उन्होंने बताया था कि वह वेल स्टॉक नामक ऑनलाइन एप के माध्यम से प्री-मार्केट ट्रेडिंग और आईपीओ खरीदारी करते हैं। वह उन्हें रोज शेयर खरीदने की सलाह देने लगे थे। साथ ही वह अपने खाता नंबर पर रुपये जमा कराने की सलाह देते थे। उन्होंने बातों में लेकर उनसे करीब एक महीने में 14.65 लाख रुपये जमा करा लिए थे। उनके खाते में 69.54 लाख रुपये दिखाई देने लगे थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 22 फरवरी उन्हें मैसेज मिला था कि खाते को चालू रखने के लिए इसमें जमा धनराशि कम है और उन्हें 50 लाख रुपये जमा करने को कहा गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
अब साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार के नेतृत्व में छानबीन कर 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2.75 लाख रुपये, 10 मोबाइल, 80 चेक बुक, 32 पासबुक 78 डेबिट कार्ड, 9 आधार कार्ड, 4 पेन कार्ड और 2 लैपटॉप बरामद किए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×